बक्सर, फरवरी 17 -- बक्सर, निसं। श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय की ओर से नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यकम योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी (दिव्यांगजन, महिलाएं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग / पिछड़ा वर्ग) के योग्य आवेदकों को स्टडी किट वितरण चरित्रवन स्थित आईटीआई परिसर में किया गया। जिसमें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले न्युनतम पारिवारिक वार्षिक आय 1,80,000 रुपये से कम एवं नियोजनालय में निबंधित कुल 50 अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा की पुस्तकें स्टडी किट के रूप में निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। कार्यकम में स्टडी किट का वितरण जिला नियोजन पदाधिकारी ने किया। इस मौके पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा संबंधित पुस...