मैनपुरी, मई 1 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सुदिती एजूकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में अपर जिला न्यायाधीश कमल सिंह ने छात्राओं, शिक्षिकाओं को जागरुक किया। छात्राओं ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। प्रबंध निदेशक डा. लव मोहन ने न्यायिक अधिकारियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। अपर जिला न्यायाधीश कमल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39 ए के तहत प्रत्येक नागरिक को समान अवसर के आधार पर न्याय पाने का अधिकार है। नालसा द्वारा देश भर में विभिन्न कानूनी सहायता कार्यक्रम और योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्राधिकरण के तहत मुफ्त कानूनी सेवाओं में क...