बलरामपुर, जून 5 -- सम्मेलन गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य सैयद तवक्कल हुसैन रिजवी की ओर से उतरौला के सोनालिका पैलेस में पीडीए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पीडीए योजना के तहत समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनता के बीच पहुंचाने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव व नगर अध्यक्ष मोहम्मद शमी ने किया। वक्कल हुसैन रिजवी ने कार्यक्रम में आए अतिथियों को फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य सैय्यद तवक्कल हुसैन रिज़वी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास संघर्ष भरा और समाज के कमज़ोर लोगों को हक दिलाने का रहा है। आज महंगाई अपने चरम पर है। सरकार सत्ता के नशे में चूर है। डीजल, पेट्रोल...