नई दिल्ली, अगस्त 5 -- कमजोर मार्केट में सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड (Sanofi Consumer Healthcare India Ltd) के शेयरों में आज तेज उछाल देखने को मिला है। कंपनी केश शेयरों का भाव मंगलवार को करीब 15 प्रतिशत चढ़ गया है। इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी के तिमाही नतीजे और नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग को माना जा रहा है। बीएसई में सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर 5299.95 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में यह स्टॉक करीब 15 प्रतिशत की तेजी के बाद 5493.10 करोड़ रुपये रहा है। पिछले एक साल में इस कंपनी ने पोजीशल निवेशकों को करीब 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 2.77 प्रतिशत की उछाल दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें- NSDL IPO का जीएमपी दे रहा 15% के प्रीमियम की लिस्टिंग का संकेतकंपनी के नेट प्रॉफिट में 109% की उ...