समस्तीपुर, जून 29 -- समस्तीपुर। आद्र्रा नक्षत्र का एक सप्ताह बीत गया है और मानसून की बेरुखी से जिले में धान की खेती पर ग्रहण लगा हुआ है। पिछले दो महीने से जिले में बूंदाबांदी को छोड़ जमकर बारिश नहीं हुई है। खेतों में दरारें फटी हुई हैं। धान के तैयार बिचड़े तेज गर्मी व धूप से झुलस कर नष्ट हो रहे हैं। लेकिन, पानी के अभाव में किसान धान की रोपनी नहीं कर पा रहे हैं। दो चार दिनों से आसमान में भले ही बादलों की आवाजाही बनी हुई है, पर बिन बरसात के निकलने वाले इन बादलों ने खरीफ की खेती पर संकट के बादल जरूर मंडरा दिए हैं। जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी होती जा रही हैं। जिला कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार तक जिले में महज 1305 हेक्टेयर में ही धान की रोपनी हो सकी है। जबकि इस वर्ष योजना सहित कुल 79 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक...