आजमगढ़, नवम्बर 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने खुद कमान संभाली। वह अब जिले में सबसे कमजोर लालगंज इलाके में स्थित बूथों का निरीक्षण करने पहुंच गए। लालगंज इलाके में उन्होंने कुल छह बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही मिलने पर बीएलओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दिए। उधर, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी बूथों पर मंगलवार को दूसरा विशेष कैंप लगाया गया। कैंप में मतदाताओं के समक्ष आ रही परेशानियों को दूर करने और उनके सहयोग के लिए बूथों पर बीएलओ और बीएलए भी मौजूद रहे। मंगलवार को लगे कैंप में करीब 2.58 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र जमा किए गए। जिसमें देर शाम छह बजे तक डेढ़ लाख से उपर फार्म ऑनलाइन कर दिए गए। इस प्रकार से अब तक जिल...