नई दिल्ली, मार्च 10 -- कमजोर बाजार में भी स्मॉलकैप स्टॉक सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स में जबरदस्त तेजी आई है। सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को BSE में 9 पर्सेंट उछलकर 514.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के शेयरों में 14 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। दिग्गज इनवेस्टर मुकुल महावीर अग्रवाल का सारदा एनर्जी पर बड़ा दांव है। मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी के 4100000 से ज्यादा शेयर हैं। एक साल में 152% उछल गए हैं सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के शेयरसारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड (SEML) के शेयर पिछले एक साल में 152 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। सारदा एनर्जी के शेयर 11 मार्च 2024 को 200.50 रुपये पर थे। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 10 मार...