नई दिल्ली, जनवरी 27 -- कमजोर बाजार में भी डीएएम कैपिटल एडवायजर्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। डीएएम कैपिटल के शेयर सोमवार को BSE में 12 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 314.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल शानदार तिमाही नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में डीएएम कैपिटल का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ गया है। डीएएम कैपिटल हाल ही में शेयर बाजार में उतरी है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 456.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 276.30 रुपये है। 144% बढ़ा कंपनी का तिमाही मुनाफाचालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में डीएएम कैपिटल एडवायजर्स (DAM Capital) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 144.47 पर्सेंट बढ़कर 51.51 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, तीसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 1...