कटिहार, मई 8 -- समेली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बाढ़ राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनुकंपा कुमारी ने की। बैठक में आगामी संभावित बाढ़ को लेकर व्यापक तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में बाढ़ से निपटने के लिए जरूरी उपायों जैसे बांध की मरम्मत, शरण स्थलों की व्यवस्था, खोज एवं बचाव दल, सामुदायिक रसोई, स्वास्थ्य सेवाएं, पशु चारा, संकटग्रस्त लोगों की सूची आदि मुद्दों पर विस्तार से विमर्श हुआ। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में पूर्व में आई बाढ़ की स्थिति, कमजोर बांधों व नदियों के किनारे बसे गांवों की जानकारी दी। प्रखंड प्रमुख अनुकंपा कुमारी ने बताया कि बाढ़ की विभीषिका से पहले ही तैयार रहना हमारी प्राथमिकता है। हम सभी विभागों के सहयोग से ऐसी ठोस रणनीति बनाए...