गुड़गांव, जनवरी 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों और दिव्यांग की शादी में आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों ककी मदद करने के लिए बेटियों के विवाह के लिए अनुदान राशि मिलेगी। डीसी अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करना है। बेटियों की शादी में आर्थिक चिंताओं को कम करना है। सभी पात्र परिवारों से अपील की गई कि इस योजना का लाभ उठाएं। अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और खुशहाल बनाएं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान की जाती है। जिसमें अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति / टपरीवास जाति के लाभार्थियों (जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हो) की बेटियों के विवाह प...