बेरुत, जुलाई 5 -- क्या हिजबुल्लाह कमजोर पड़ रहा है? क्या वह खुद को सीमित कर रहा है? यह सवाल उठा है हिजबुल्लाह की ताजा रणनीति के खुलासे के बाद। बताया जा रहा है कि इजरायल से युद्ध बाद ईरान समर्थित यह संगठन अपना शस्त्रागार कम करने पर विचार कर रहा है। इसके साथ-साथ वह सशस्त्र आंदोलन में अपनी भूमिका को सीमित करने पर भी विचार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक इस बारे में आंतरिक चर्चा हुई है, हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। इस तरह की चीजें दिखाती हैं लेबनान पर किस तरह का दबाव है। यह दबाव नवंबर के अंत में संघर्ष विराम के बाद से और ज्यादा बढ़ा है। आर्थिक परेशानियां भी बढ़ींगौरतलब है कि इजरायली सेना लगातार हिजबुल्लाह प्रभावित जगहों पर हमले करती है। इजरायल हिजबुल्लाह पर युद्धविराम के उल्लंघन का भी आरोप लगाते हैं। हालांकि हिजबुल्लाह इस बात का ल...