लखनऊ, जून 27 -- मानसून की सक्रियता यूपी में कम हो गई है। गुरुवार को अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, गाजीपुर समेत कुछ जिलों में छिटपुट वर्षा हुई। लखनऊ में भी कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की पूर्वी शाखा से आ रही नम हवा को मध्य प्रदेश के ऊपर बना हवा के दबाव का क्षेत्र अपनी ओर खींच रहा है। इस वजह से यूपी में बारिश का सिलसिला कमजोर पड़ गया है। एमपी के ऊपर बनी परिस्थितियों की वजह से बारिश का दायरा यूपी के मध्य प्रदेश से सटे जिलों से लेकर पूर्वी हिस्सों तक सीमित हो गया है। यह स्थिति पिछले चार-पांच दिनों से बनी हुई है। अगले 48 घंटे तक इसी तरह छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है। इसके बाद 29 जून तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रही चक्रवाती स्थिति सक्रिय होगी। यह हवा के कम दबाव के क्षेत्र के रूप में पश्चिम बंगाल, ब...