जयपुर, अगस्त 11 -- राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने की तैयारी में है। मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि 15 अगस्त के बाद प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। बीते कुछ दिनों से राज्य में मानसून की सक्रियता कम होने के कारण अधिकतर जिलों में बारिश की गतिविधियां थमी हुई थीं। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यह ठहराव अस्थायी है और स्वतंत्रता दिवस के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है। वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है। यह ट्रफ अभी फरीदकोट, लुधियाना, शाहजहांपुर, बलिया, जलपाईगुड़ी के रास्ते गुजर रही है। इस स्थिति के चलते राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा जैसे कोर मानसून क्षेत्रों में सामान्य से काफी कम बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि जै...