लखनऊ, सितम्बर 8 -- मानसून की धारा सितम्बर के पहले सप्ताह के बाद कमजोर पड़ने लगती है पर इस बार मानसून फिलहाल जल्दी वापसी के मूड में नहीं है। खासतौर पर पश्चिमी यूपी समेत उत्तराखंड के लिए फिर परेशानी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 11 सितम्बर से मानसून की ट्रफ लाइन वापस उत्तर भारत यानी यूपी की ओर आएगी। ऐसे में तराई के जिलों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने का पूर्वानुमान है। साथ ही उत्तराखंड में भी तीव्र वर्षा होने से यूपी की नदियां विकराल रूप ले सकती हैं। वहीं, गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिससे कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कानपुर, हरदोई, चित्रकूट, प्रयागराज और आगरा में हालात बिगड़ रहे हैं। कई जगह रास्ते बंद हो गए हैं, फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पलायन करना पड़ रहा है। ...