देवरिया, मई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि कमजोर नेतृत्व के चलते पड़ोसी भारत को आंखें दिखा रहे हैं। 70 सालों में भारत का इतना कमजोर नेतृत्व कभी नहीं रहा है। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादी एक महीने बाद भी न पकड़े गये और मारे गये, इससे कई सवाल उठते हैं। पाकिस्तान हमारे अंदरूनी हालात को खराब करने को निर्दोष लोगों की हत्या कराता है। अखिलेश प्रताप सिंह सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता में उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि पहलगाम घटना के बाद कांग्रेस समेत सभी विपक्षी और राष्ट्र सरकार के साथ खड़े रहे। सेना ने अपना शौर्य दिखाया और पाकिस्तान को धूल चटना शुरू किया, उम्मीद थी कि कुछ ही दिनों में पाकिस्तान का भूगोल बदल जायेगा, लेकिन अचानक अमेरिका के राष्ट...