नई दिल्ली, जुलाई 11 -- नवरत्न कंपनी इरेडा के शेयरों में शुक्रवार को बिकवाली का भारी दबाव देखने को मिला है। इरेडा के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 160 रुपये से नीचे पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 159.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद इरेडा के शेयरों में यह गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक साल में इरेडा के शेयर 43 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 310 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 137 रुपये है। उछलकर 185 रुपये तक जा सकते हैं इरेडा के शेयरस्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के निराशाजनक नतीजों की वजह से इरेडा के शेयरों में गिरावट आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इरेडा के शेयर ...