बिहारशरीफ, जून 17 -- कमजोर तटबंधों की सूची बनाकर करें मरम्मत वैसी जगहों पर पहले से बोरी का रखें पूरा स्टॉक बाढ़ आने की संभावना को ले प्रखंड प्रसासन अलर्ट सीओ व बीडीओ ने तैयारी की समीक्षा की करायपरसुराय, निज संवाददाता। संभावित बाढ़ से निपटने के लिए चल रही तैयारी को लेकर मंगलवार को अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार कने प्रखंड कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में समीक्षा की। बीडीओ नंदकिशोर ने कहा कि कमजोर तटबंधों की सूची बना लें। उसका निरीक्षण कर मरम्मत करवा लें। साथ ही संभावना वाली जगहों पर या उसके आसपास बालू मिट्टी से भरी बोरी का पूरा स्टॉक रखें। ताकि, आपात काल में उन बोरियों से तटबंधों की मरम्मत की जा सके। बीडीओ ने कहा कि मानसून आ चुका है। बाढ़ की संभावना को देखते हुए हम सभी लोगों को अभी से ही इसकी रोकथाम को लेकर लग जाना है। ताकि जान माल का नुकसान न हो। बै...