कटिहार, अगस्त 27 -- कटिहार। चिल्ड्रेन्स हैप्पी होम की आम बैठक का आयोजन गामी टोला स्थित सचिव गोपाल सोनी के आवासीय कार्यालय में किया गया। अध्यक्षता शासी निकाय के अध्यक्ष विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने की। बैठक की जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव सुनील पुरणमलका ने बताया कि विद्यालय में अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय किया गया। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, पढ़ाई में कमजोर छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर अलग वर्ग व्यवस्था करने तथा विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट से अभिभावकों को अवगत कराने का भी निर्णय किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024 -25 की अंकेक्षण रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्ष विधान पार्षद अशोक ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। बैठक में प्राचार्य एके मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेश अग्र...