बोकारो, मई 24 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। जिला रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बोकारो की ओर से कमजोर छात्रों व उन विद्यार्थियों के लिए जो जुलाई माह में आयोजित होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं। उन छात्रों के लिए विशेष सुधारात्मक कक्षाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार ने कहा इन कक्षाओं का उद्देश्य छात्रों की शैक्षविक कमजोरी को दूर करना व उन्हें पुनः मुख्यधारा में लाना है। साथ ही,उन मेधावी छात्रों के लिए भी अतिरिक्त कक्षाएं संचावित की जा रही हैं जो जेईई और नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों को विषय वस्तु की गहराई से समझ, निरंतर अभ्यास व मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्यालय में प्रतिदिन नियमित रूप से विज्ञान, गणित,...