वाराणसी, दिसम्बर 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमके शन्मुगा सुंदरम ने बुधवार को करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम, फोकस, नेवर गिवअप भावना तथा आत्मविश्वास विकसित करने की प्रेरणा दी। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया और प्रधानाचार्य से छात्र-छात्राओं की संख्या, उनकी शैक्षणिक स्थिति तथा विद्यालय संचालन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली। उन्होंने कक्षा 10 के उन छात्र-छात्राओं के साथ अलग बैठक की, जिनका प्रदर्शन अपेक्षानुसार नहीं रहा था। उन्होंने सुझाव दिया कि उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ कमजोर विद्यार्थियों के छोटे समूह बनाए जाएं तथा रेमिडियल टीचिंग और सुपरवाइज्ड स्टडी के दौरान ...