छपरा, जुलाई 18 -- छपरा, हमारे संवाददाता। सारण सहित पूरे बिहार के सभी जिलों में 100 दिवसीय "टीबी मुक्त भारत अभियान" को लागू किया जा रहा है। अभियान के तहत सारण जिले में भी घर-घर जाकर टीबी मरीजों की पहचान और उपचार की निगरानी की जाएगी। अभियान की सबसे बड़ी ताकत जनभागीदारी होगी। इसके तहत निर्वाचित जनप्रतिनिधि, एनजीओ, मीडिया संस्थान, स्व-सहायता समूहों और सामाजिक संगठनों को जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। सामुदायिक सहभागिता से टीबी मरीजों को पहचानने, उनकी सहायता करने और उपचार में सहयोग करने की रणनीति को बढ़ावा मिलेगा। कमजोर आबादी की टीबी स्क्रीनिंग और एक्स-रे परीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से एनसीडी मरीजों के लिए टीबी की एक्स-रे स्क्रीनिंग की जाएगी।सभी पंचायतों और कमजोर आबादी वाले क्षेत्रों में 100 प्रतिशत टीबी ...