नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- राजस्थान के धौलपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाले और पुलिस की नाक में दम करने वाले एक शातिर अपराधी को आखिरकार सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। जेल पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी (RAC) के बर्खास्त जवान रामभरोसी उर्फ राजेंद्र सिसोदिया को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन से गिरफ्तार किया है। आरोपी इतना शातिर था कि उसने पुलिस को चकमा देने के लिए बुर्का पहना हुआ था और चेहरे पर लिपस्टिक लगाकर महिला का भेष धारण कर रखा था। नौकरी का झांसा और दरिंदगी की वारदात धौलपुर पुलिस अधीक्षक (SP) विकास सांगवान ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना 15 दिसंबर 2025 की है। बर्खास्त जवान रामभरोसी ने एक नाबालिग लड़की और उसके भाई को झांसा दिया कि वह उनक...