हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 26 -- अपने अप्रत्याशित और अगंभीर व्यवहार के कारण लालू प्रसाद के बड़े लाल तेज प्रताप यादव हमेशा चर्चा में रहे हैं। वे अपने आचरण से पार्टी और परिवार के लिए बार-बार मुश्किलें तथा अशोभनीय परिस्थिति पैदा करते रहे हैं। उनके सार्वजनिक जीवन (विधायक) के दस साल भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन तेज प्रताप ने इस अवधि में अपनी बोली से न केवल विपक्ष, बल्कि पार्टी के वरीय नेताओं को भी असहज किया। कई बार सार्वजनिक मंचों से तेज प्रताप ने पार्टी के उन वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ खुलेआम टिप्पणी की जिन पर लालू प्रसाद भी बोलने से परहेज किया करते थे। पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (अब दिवंगत) को भी तेज प्रताप ने नहीं बख्शा था। तेज प्रताप ने रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफा पर तंज कसते हुए कहा था कि समुद्र से एक लोटा ...