नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- आम आदमी पार्टी (आप) के सोशल मीडिया के जरिए लगाए गए आरोपों पर दिल्ली की भाजपा सरकार ने मंगलवार को चुप्पी तोड़ी। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आप राजनीतिक रूप से पूरी तरह हताश हो चुकी है और दिल्ली के सामाजिक व प्रशासनिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सीधे नाम न लेते हुए अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया। आरोप लगाया कि तथाकथित स्वघोषित बेरोजगार नेता और आप के तथाकथित राष्ट्रीय नेता कल पूरे दिन सोशल मीडिया पर झूठ फैलाते रहे। प्रेस वार्ता में शिक्षा मंत्री ने कहा कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक संगठित अभियान चलाया गया, जिसमें यह दावा किया गया कि दिल्ली के शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती के काम में लगाया गया है। उन्होंने इसे पूरी तरह झूठ करार देते हुए AAP ...