धनबाद, नवम्बर 6 -- धनबाद। 2012-13 की बात है, जब धनबाद क्रिकेट संघ को जिलास्तरीय महिला क्रिकेट टीम बनाने के लिए 11 लड़कियां भी नहीं मिलती थीं। बीसीसीआई ने जब महिला क्रिकेट पर ध्यान देना शुरू किया तो लड़कियों का क्रेज भी क्रिकेट की ओर बढ़ने लगा। आज धनबाद की महिला क्रिकेटर राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर क्रिकेट के मैदान में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रही हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद देश में एक बार फिर से महिला क्रिकेटरों की चर्चा हो रही है। धनबाद में महिला क्रिकेटरों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों का अब नतीजा देखने को मिल रहा है। पिछले साल धनबाद की युवा क्रिकेटर अनंदिता किशोर का चयन भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के लिए किया गया। महिला एशिया कप टूर्नामेंट में भी वह भारतीय क्रिकेट टीम का प्...