बिहारशरीफ, अप्रैल 20 -- गौरव से गर्दिश तक 25 : मुढ़ारी आम्बेडकर आवासीय विद्यालय कभी हॉस्टल व वर्गकक्ष से था सुसज्जित अब किराये के भवन में है संचालित मुढ़ारी स्थित छात्रावास व प्रशासनिक भवन को विभाग ने जर्जर किया घोषित नया भवन निर्माण नहीं होने से 50 फीसदी विद्यार्थियों को पढ़ाई से होना पड़ रहा वंचित पहली से दसवीं तक हर कक्षाओं में 40-40 विद्यार्थियों का नामांकन है प्रावधान प्लस-टू विद्यालय का मान्यता प्राप्त पर जगह नहीं रहने की वजह से नहीं हो रही पढ़ाई फोटो : मुढ़ारी स्कूल : हरनौत प्रखंड का मुढ़ारी आम्बेडकर आवासीय विद्यालय का भवन। राजगीर, निज प्रतिनिधि/मंजीत प्रभाकर। अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुढ़ारी (हरनौत) डॉ. भीमराव आम्बेडकर आवासीय बालक विद्यालय कई साल से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। वर्ग कक्ष व छात्रावास की ...