फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से जलालपुर में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें कवियों की रचनाओं को सुनकर श्रोता मुग्ध हो गए। इटावा से आए रोहित चौधरी ने दीपावली पर केंद्रित अपनी पंक्तियां पढ़ीं। लखनऊ से आयी कवियत्री श्वेता शुक्ला ने सुनाया तुम्हारी याद में हमने सदा आंसू बहाए हैं, कभी हसने की मुझको तुम दुआ देते तो अच्छा था। लखनऊ के शेखर त्रिपाठी ने जिन्हें दाम प्यारे उन्हें दाम दे दो, मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो गीत पढ़ा। वासु पांडेय ने सुनाया उसके हाथ में बाकी क्या रह जाता है तुमने जिसका हाथ पकड़कर छोड़ दिया। स्मृति अग्निहोत्री, संतोष पांडेय, नलिन श्रीवास्तव ने अपनी पंक्तियां पढ़ीं । राममोहन शुक्ल, दिनेश अवस्थी रामअवतार शर्मा, दिलीप कश्यप ने भी काव्य पाठ किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख पल्लव सो...