नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने अब डिलीट किए जा चुके एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय टेस्ट क्रिकेट की दुर्गति को लेकर कुछ बहुत ही तीखे सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि टीम मैनेजमेंट ने सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर निकाला, स्पेशलिस्ट की जगह ऑलराउंडरों पर बहुत ज्यादा जोर दिया। उन्होंने लिखा कि भारतीय टीम कभी विदेश में मैच जीतती थी लेकिन अब घर में ही हम मैच बचाने के लिए खेलते हैं। न्यूजीलैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत को उसी के घर में सीरीज के हर मैच में हराया है। गुरुवार को गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम को 408 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। यह टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी हार है। ये घर में खेले गए पिछले 7 मैचों में भारत की पांचवीं हार है। ये घर में पिछले ...