नई दिल्ली, अगस्त 2 -- बारिश का मौसम आते ही मच्छरों की तादाद भी बढ़ जाती है। लेकिन हममे से कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं। वहीं कुछ लोगों को काफी कम। कई बार हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि ऐसा क्या है कि कुछ लोगों को मच्छर काटने की टेंडेंसी ज्यादा होती है। दरअसल, इसके पीछे बहुत ही साइंटिफिक कारण जिम्मेदार होता है। रिसर्च के मुताबिक इन कारणों से कुछ इंसानों को मच्छर ज्यादा काटते हैं।कार्बन डाई ऑक्साइड रिसर्च के मुताबिक मच्छर कार्बन डाई ऑक्साइड के प्रति ज्यादा सेंसेटिव होते हैं। जो लोग ज्यादा हीट प्रोड्यूस करते हैं और ज्यादा कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते हैं। उनके मच्छर काटने की संभावना ज्यादा रहती है।बॉडी की महक मच्छर इंसान के शरीर से आने वाले खास तरह की गंध पर अट्रैक्ट होते हैं। ह्यूमन के स्किन और पसीने में कुछ कंपाउंड हो...