सहारनपुर, नवम्बर 6 -- कथा व्यास आचार्य सुभाष बहुगुणा ने कहा कि माता-पिता को दुख देने वाला पुत्र जीवन में कभी सुखी नहीं रह सकता और दुनिया में अच्छे व्यक्ति ही स्मरणीय होते है। होली चौक पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ युवा ब्राह्मण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कौशिक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अभिषेक कौशिक ने जीवन सफल बनाने के लिए भागवत कथा श्रवण से मिले ज्ञान को यदि हम अपने जीवन में उतारेंगे तो निश्चित ही हमारा जीवन सफल हो जाएगा। कथा वाचक आचार्य सुभाष बहुगुणा ने कहा कि नियमित प्रभु स्मरण से हमारे कष्ट दूर होते हैं और हमें सुखी जीवन प्राप्त होता। परमात्मा बड़ा ही कृपालु है। कथा व्यास ने कहा कि बड़ों को कष्ट देने वाला व्यक्ति जीवन में कभी भी सुख नहीं पा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...