नई दिल्ली, जून 25 -- 50 साल पहले आज ही के दिन यानी 25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आधी रात देश में इमरजेंसी घोषित कर दी थी। इस दौरान आमजनों के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों को कुचल दिया गया था। कई बड़े नेताओं को जबरन में जेल में डाल दिया गया था। मीडिया समूहों पर सेंसरशिप लागू कर दिया गया था। इस दौरान कई युवा छिप-छिपकर और वेश बदलकर देश में तानाशाही का विरोध कर रहे थे। उन लोगों में नरेंद्र मोदी भी शामिल थे, जिनकी तब उम्र 25 साल थी। 25 वर्ष की उम्र में आपातकाल के दौरान भूमिगत रहकर तब नरेंद्र मोदी ने कई तरह के काम किए थे। हालांकि, वह तब अक्सर वेश बदलकर अलग-अलग रूप धरा करते थे। वह ऐसे घर में रहते थे, जिसमें दो-दो दरवाजे होते थे। ये खुलासे ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन की तरफ से प्रकाशित किताब 'द इमरजेंसी डायरीज- इयर्स द...