नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वैश्विक स्तर की राजनीति पर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में जिस तरह का माहौल बन रहा है उससे तीसरे विश्व युद्ध के कभी भी छिड़ने की संभावना बढ़ रही है। गडकरी ने रविवार को रूस-यूक्रेन और इजराइल-ईरान युद्धों का हवाला देते हुए कहा कि महाशक्तियों की तानाशाही और निरंकुशता के कारण समन्वय, आपसी सद्भाव और प्रेम खत्म हो रहा है और दुनिया भर में संघर्ष का माहौल है। एक पुस्तक विमोचन समारोह में पहुंचे गडकरी ने कहा कि आज विश्व में संघर्ष की स्थिति ऐसी है कि किसी भी समय तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता है। वहीं भारत को दुनिया को सत्य, अहिंसा और शांति का संदेश देने वाली बुद्ध की भूमि बताते हुए गडकरी ने अंतरराष्ट्रीय घटनाओं की समीक्षा और विचार-विमर्श के ब...