गया, मई 10 -- आमस के हमजापुर में संचालित शेरघाटी अनुमंडल के पश्चिम साइड के चहारदीवारी की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। सालों पूर्व के बने कई फिट चहारदीवारी महीनों से झुका हुआ है। यह कभी भी गिर सकता है। जिस ओर झुका हुआ है उस रास्ते से दिन रात लोगों का आना जाना लगा रहता है। साथ ही इसके सटे घनी आबादी भी है। जहां के बच्चे दिन रात चहारदीवारी से सटे खेलते रहते हैं। जिस ओर किसी की नजर नहीं है। इस वजह स्थानीय लोग किसी हादसे की आशंका से डरे हुए हैं। कई लोगों ने बताया कि यदि समय पूर्व इसे गिराया नहीं गया तो लोग हादसे के शिकार हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...