गिरडीह, जून 28 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखंड क्षेत्र के अरखांगो ग्राम में झुके हुए ट्रांसफार्मर एवं जर्ज़र तार से होनेवाले हादसे को लेकर लोगों में डर बना हुआ है। इसे लेकर दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं द्वारा हस्ताक्षर उक्त आवेदन सहायक विद्युत अभियंता धनवार क़ो देकर अविलम्ब तार दुरुस्त करने तथा झुका हुआ ट्रांसफार्मर को ठीक करने को लेकर आवेदन दिया गया था। लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई पहल नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। आवेदन में स्थानीय निवासी अर्जुन साव ने कहा कि जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर पूर्व मुखिया दिवाकर यादव के घर के सामने लगे 200 केविए का ट्रांसफार्मर घनी आबादी के बीच है। जिसके चबूतरे का बुनियाद कमजोर हो जाने से ट्रांसफार्मर काफ़ी झुक गया है। जिससे लोगों के बीच खतरे की संभावना बनी हुई है। साथ ही परसाबाद जाने-वाले रास्...