मुख्य संवाददाता, नवम्बर 10 -- संगमनगरी प्रयागराज का मुख्य डाकघर अपनी पुरानी इमारत में कई अनमोल यादें समेटे हुए है। इसके ठीक बाहर आज भी 1872 में ब्रिटेन में निर्मित षट्कोणीय पेनफोल्ड पोस्ट बॉक्स शान से खड़ा है। यह एक ऐसी विरासत है जो डाक व्यवस्था के स्वर्णिम युग की गवाही देती है। इस खूबसूरत लोहे के बॉक्स का निर्माण 'क्रोकेन लेटर बॉक्स कंपनी' ने किया था, और इसे डिजाइन किया था जॉन पेनफोल्ड ने, जिनके नाम पर इसे 'पेनफोल्ड बॉक्स' कहा जाता है। फेसबुक पर इलाहाबादी ग्लोबल कनेक्ट नामक पेज पर एक सदस्य राजेश कुमार सिंह ने 25 अक्तूबर को डाकघर से जुड़ी जानकारी साझा की तो अन्य सदस्य रोमांचित हो उठे। कई सदस्यों ने इसके लिए उनका आभार भी जताया। बतौर राजेश कुमार सिंह-ब्रिटेन में 1866 से 1879 के बीच यह षट्कोणीय पिलर बॉक्स डाक वितरण प्रणाली का मानक बन गया था।...