नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Reliance Communications Ltd: अनिल अंबानी की टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) एक बार फिर चर्चा में है। दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी के शेयरों की इन दिनों ट्रेडिंग बंद है। बीएसई के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में अंतिम बार ट्रेडिंग 30 जून को हुई थी। इस दिन यह शेयर 5% तक टूटकर 1.61 रुपये पर आ गया था। अब कंपनी पर एक नई मुसीबत आ गई है। कंपनी कभी भारत के तेजी से बढ़ते टेलीकॉम सेक्टर में एक मजबूत ताकत हुआ करती थी, लेकिन इन दिनों यह कंपनी अनिल अंबानी के लिए मुसीबत बन गई है।अब धोखाधड़ी का मामला संकटग्रस्त कंपनी पर अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के कर्ज खाते को 'धोखाधड़ी' के रूप में बताया और अनिल अंबानी (कंपनी के पूर्व निदेशक) का नाम आरबीआई को रिपोर्ट करने का फैसला किया है। बता दें कि...