बीकानेर, नवम्बर 24 -- दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज निधन हो गया है। उनके जीवन की राजनीति और विवादों से भरी यात्रा हमेशा याद की जाएगी। 2004 में जब उन्होंने बीकानेर से सांसद बनने का फैसला किया था, तब उनकी राजनीति की राह इतनी सीधी नहीं थी। उनकी शख्सियत और फिल्मी स्टारडम के बावजूद, वे हमेशा विवादों के घेरे में रहे, खासकर जब उन्होंने अपने चुनावी हलके बीकानेर में एक गुमशुदगी पोस्टर की वजह से सुर्खियां बटोरीं। बीकानेर में धर्मेंद्र को लेकर एक समय गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए थे। दरअसल, जब वे सांसद बने, तो क्षेत्र में उनका आना-जाना बहुत कम था, जिससे स्थानीय लोग नाराज़ हो गए। गुस्साए किसानों और जनता ने धर्मेंद्र के खिलाफ पोस्टर लगाए, जिनमें लिखा था, "धर्मेंद्र गुमशुदा हैं।" यह पोस्टर मीडिया में चर्चा का विषय बना और धर्मेंद्र को गहरी चिंता हुई। उन्ह...