प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में 895 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने बिजली कनेक्शन लेने के बाद आज तक बिल नहीं जमा किया। ऐसे उपभोक्ताओं की पूरी डिविजनवार सूची तैयार हो गई है। इन उपभोक्ताओं को आगामी एक दिसंबर से शुरू होने वाली बिजली बिल राहत योजना में लाभ मिलेगा। इनमें घरेलू (एलएमवी-1) और छोटे व्यावसायिक (एलएमवी-2 ) उपभोक्ताओं को विशेष लाभ दिया जाएगा। बिजली विभाग की ओर से बनी सूची में 895 उपभोक्ता शामिल हैं, जिन पर कुल 811.13 लाख रुपये का बकाया है। कल्याणी देवी में कुल 10 उपभोक्ताओं का 22.96 लाख बकाया है। यहां पर एसडीओ कल्याणी देवी में छह, पावर हाउस में एक तो खुसरोबाग में पांच उपभोक्ताओं का नाम शामिल है। इसी तरह नैनी नैनी डिविजन कुल 87 उपभोक्ताओं पर 23.37 लाख बकाया है। नैनी में 18, जेल रोड में 29 और झूंसी में 40 उपभोक...