नई दिल्ली, जून 4 -- लखनऊ के इनकम टैक्स दफ्तर में पिछले हफ्ते दो आईआरएस अफसरों के बीच हुए विवाद के बाद बुधवार को बड़ा एक्शन हुआ। उपायुक्त गौरव गर्ग पर हमले के आरोप में ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा को निलंबित कर दिया गया। योगेंद्र के निलंबित होते ही कारगिल का युद्ध लड़ने वाले उनके बुजुर्ग पिता गोविंद नारायण मिश्रा सामने आए।उन्होंने कहा कि कभी बाहरी दुश्मन के खिलाफ वर्दी पहन कर डटा था। अब भीतरी दुश्मनों से बेटे को बचाने के लिए काले कोट में खड़ा हूं। खुद एक वकील गोविंद नारायण मिश्रा ने एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। इसमें कहा कि आज एयर फोर्स अधिकारी या वकील के रूप में यह ट्वीट नहीं कर रहा बल्कि एक ईमानदार आईआरएस अफसर योगेंद्र मिश्रा के पिता के रूप में कर रहा हूं। ऐसे बेटे के पिता के रूप में अपनी बातें रख रहा हूं जिसे आईपीसी की धारा 307...