हापुड़, जून 17 -- हापुड़ का मौसम मंगलवार को पल-पल बदलता रहा। सुबह आसमान में बादल छाने के बाद दोपहर की धूप ने उमस बढ़ा दी। जिससे लोगों के पसीने छूटने लगे। शाम को मौसम ने फिर करवट बदली और बादल छाने के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। पिछले तीन दिन से हापुड़ का मौसम सुहाना था। लोगों को गर्मी से निजात मिल रही थी। मंगलवार को भी सुबह आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर को मौसम साफ हुआ और धूप खिलनी शुरू हो गई। सूरज की तल्ख किरणों से तो लोगों को राहत मिली, लेकिन धूप की वजह से उमस बढ़ गई। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। कुलर, पंखों और एसी से हटते ही लोगों के पसीने टपकने लग गए। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं शाम को मौसम ने फिर करवट बदल ली और आसमान में काले बादल छा गए। उ...