हापुड़, जुलाई 18 -- मानसून के बाद से ही मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले रह हैं। कभी आसमान घने काले बादल उमड़ रहे हैं तो कभी झमाझम बारिश हो रही है तो कभी चटकदार तेज धूप खिल रही है। गुरूवार को सुबह से दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर में तेज धूप खिल गई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम होते ही गढ़ नगर में जमकर बारिश हुई तो हापुड़ में भी बूंदाबांदी होने लगी है। हापुड़ में गुरूवार की सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ दिखाई दिया। सुबह पांच बजे हल्की बूंदा-बांदी होने से बारिश के आसार बन गए। लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान में लदे बारिश के बादल छटते गए और धूप के दर्शन हुए। गर्मी और उमस की वजह से लोग खासे परेशान रहे। ऐसे में दोपहर के समय लोग छांव की तलाश करते रहे। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं शाम को मौसम का ...