शिमला, दिसम्बर 23 -- Shimla Snowfall: दिसंबर का महीना आते ही हिल स्टेशन शिमला में बर्फ की पहली सफेदी देखने की जो उम्मीद कभी अपने आप जाग जाती थी। वह अब लगातार धुंधली पड़ती जा रही है और इस साल भी हिमाचल प्रदेश की राजधानी में दिसंबर बर्फबारी के बिना ही गुजर रहा है। यह लगातार चौथा साल है जब शिमला में दिसंबर में बर्फ नहीं गिरी। शिमला से सटे कुफरी में भी बर्फबारी का नजारा देखने को नहीं मिला, जो कभी सर्दियों की शुरुआत का सबसे भरोसेमंद संकेत माना जाता था। आंकड़े बताते हैं कि शिमला में बर्फबारी का स्वरूप पिछले तीन दशकों में तेजी से बदला है। वर्ष 1990 से 2000 के बीच औसतन 129 सेंटीमीटर बर्फ गिरती थी, जो वर्ष 2010 से 2020 के दौरान घटकर लगभग 80 सेंटीमीटर रह गई, यानी करीब 37 फीसदी की गिरावट। वहीं 2022, 2023 और 2024 में दिसंबर पूरी तरह सूखा रहा और दिसंब...