नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जिनके साथ काम करना हर एक्टर का सपना होता है, उनके साथ काम करने से माधुरी दीक्षित ने मना कर दिया था। लेकिन ऐसा हुआ क्यों? चलिए जानते हैं अमिताभ-माधुरी की एक डिब्बा बंद फिल्म का यह किस्सा। बात साल 1989 की है जब टीनू आनंद एक फिल्म बना रहे थे। फिल्म का नाम 'शनाख्त' रखा गया था और इसकी हाइलाइट यह थी कि अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित इसमें साथ काम करने जा रहे थे। ये दोनों इससे पहले पर्दे पर कभी साथ में नजर नहीं आए थे।माधुरी ने कर दिया था फिल्म से इनकार टीनू आनंद ने जाकर अमिताभ बच्चन को इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई और उन्होंने झट से इस फिल्म के लिए हां कह दिया, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब डायरेक्टर टीनू आनंद ने फिल्म के बारे में माधुरी दीक्षित से बात की। टीनू आनंद ने माधुरी दीक्षित को बत...