कन्नौज, दिसम्बर 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसका पलोखड़ में शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले बुंदेलखंड के मालवीय, पूर्व सांसद पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी की 131वीं जन्म जयंती बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई गई। पूर्व सांसद प्रो.डॉ.रामबख्श सिंह वर्मा ने कहा कि समाज को स्वामीजी जैसे महापुरुषों के योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। मुख्यवक्ता कवि एवं पर्यावरण प्रहरी हरिगोविंद शाक्य हरि ने ...कांटों की परवाह नहीं है, अंगारों पर चलते हैं। अंधियारों में दीपक बनकर महापुरुष ही जलते हैं गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। राष्ट्रपति पुरस्कृत पूर्व प्रधानाचार्य लज्जाराम वर्मा ने प्रेरित करते हुए कहा कि भले कछुआ चाल से चलें, लेकिन चलते रहना चाहिए। आयोजक राजेश राजपूत व श्रीपाल वर्मा ने कवि हरिगोविंद शाक्य हरि का म...