प्रयागराज, मार्च 8 -- प्रयागराज। फूलपुर साहिल महिला आजीविका मिशन की कल्पना पाठक ऐसी महिलाओं में रहीं, जिनके पास किसी समय सदस्यता शुल्क देने के 10 रुपये नहीं होते थे लेकिन स्वावलंबन की राह पर निकलीं कल्पना आज दो हजार से अधिक महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ चुकी हैं और अपने परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी बखूबी उठा रही हैं। कल्पना का कहना है कि शुरुआत में समस्या आई, लेकिन उन्होंने काम शुरू किया। पहले स्वास्थ्य सखी के रूप में काम किया तो कुछ आमदनी होने लगी। इसके बाद बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर योजना से उन्होंने अपने नाम पर टेंपो लोन पर लिया। टेंपो चलवाना शुरू किया और आय होने लगी। उधर समूह का काम भी चल निकला। दो हजार रुपये महीने में आय होने लगी। बेहतर काम के कारण उन्हें महिलाओं को जोड़ने का काम दिया गया। एफपीओ से जुड़ीं और मई 2024 में इसकी म...