रिंकू झा, सितम्बर 20 -- एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग..., साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म दाग का यह गाना है। इस गाने का अर्थ भले ही कुछ हो पर बिहार के एक साइबर ठग ने अलग ही कहानी गढ़ी है। साइबर ठग ने अपने चेहरा को 68 सौ बार बदला। कभी बाल बड़े तो कभी छोटे किए। कहीं बनियान पहनकर तस्वीर खिंचवाई तो कभी शर्ट वाली फोटो लगाई। यहां तक की घूंघट में बिंदी लगी फोटो पर भी सिम कार्ड लिया। इन्हीं का इस्तेमाल साइबर ठगी में किया। दूरसंचार विभाग के स्त्रा (एसटीआर) टूल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने ऐसे कई मामलों को पकड़ा है। अगस्त में दूर संचार विभाग के स्त्रा टूल (एसटीआरए) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने ऐसे दर्जनों जालसाजों को पकड़ा है, जिन्होंने चेहरा, नाम और लिंग बदल कर सिम खरीदा और साइबर ठगी की। ऐसे एक दो नहीं बल्कि सौ से ज्यादा साइबर ठग ...