हाथरस, अक्टूबर 14 -- हाथरस। मौसम के मिजाज बिगड़ने का चल रहा सिलसिला जारी है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी सुबह से शाम तक मौसम पल-पल पर रंग बदलता दिखाई दिया। कभी तेज धूप के दर्शन हुए तो कभी आसमान में घने काले बादल छाए रहे। इससे मौसम बिगड़ने और बारिश होने की संभावना बनी रही। लेकिन बारिश नहीं नहीं हुई। अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन की शुरुआत मौसम के साफ रहने के साथ हुई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे धूप भी तेज खिलती गई। दोपहर में धूप के तेवरों में काफी ज्यादा तल्खी रही। गर्मी और उमस की वजह से लोग खासे परेशान दिखे। महिलाएं, युवती और छात्राएं धूप से बचने के लिए छात्रा साथ लेकर और दुपट्टे से चेहरा ढककर जाते हुए दिखाई दीं। लेकिन दोपहर एक बजे के बाद मौसम करवट बदल गया। आसमान में हल्के बादल घिर आए औ...