सुपौल, जुलाई 19 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि । जिले के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी बारिश के साथ सुहानी हवा चलती है तो कभी तेज धूप के साथ उमस लोगों के लिए परेशानी बन जाती है। इन सबके बीच बिजली भी डरा दे रही है। शुक्रवार को भी मौसम की मार से लोगों का हाल बेहाल रहा। सुबह से ही तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गया। दोपहर होते-होते तेज धूप के साथ मौसम में उमस बढ़ गई। दोपहर के वक्त गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...