हापुड़, जनवरी 5 -- हापुड़ का मौसम रविवार को पल पल बदलता रहा। सुबह आसमान साफ होने के बाद हल्की धूप खिली, लेकिन कुछ देर बाद बादलों की घेराबंदी शुरू हो गई। दोबारा सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से मौसम में ठिठुरन बढ़ गई और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। वहीं शनिवार के मुकाबले रविवार को तापमान एक डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। हापुड़ में रविवार की सुबह से ही मौसम साफ था। सुबह करीब दस बजे हल्की धूप खिलनी शुरू हो गई। 12 बजे तक धूप खिली रही, जिससे लोग ठंड से थोड़ी राहत महसूस कर रहे थे। लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद बादलों ने आसमान को ढक दिया। जिससे लोगों को ठंड का अहसास होने लगा। बादलों के साथ ठंडी हवाएं चलने से लोग कंपकंपाते रहे। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड की वजह से बाजारों में आवाजाही कम रही। सार्वजनिक स्थानों पर भी लोगों की चह...