बागपत, जुलाई 15 -- चिलचिलाती धूप या फिर रिमझिम बारिश के बीच भोलों की बढ़ती संख्या ने वातावरण को शिवमय बना दिया है। रविवार रात्रि व सोमवार तड़के हुई रिमझिम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। पैदल चल रहे भोलों का उत्साह देखते ही बनता था। श्रावण मास में इस समय वातावरण हर तरफ बोल बम-बम के जयकारों से गूंज रहा है। वहीं धीरे धीरे कांवड़ मार्ग के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी कांवड़ियों के हरिद्वार से आने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है। ज्यों-ज्यों शिवरात्रि पर्व नजदीक आता जा रहा है। हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्यों को लौट रहे भोले के भक्त कांवड़ियों की सेवा में लीन हो रहे है। बारिश में आगे बढ़ रहे कांवड़िए पूरे जोश के साथ चल रहे थे। हाथ में तिरंगा लिए भोले मटका कांवड़ को लिए आगे बढ़ रहे हैं। हरियाणा की ओर से डाक कांवड़ लेने के लिए वाहनों...